विश्व को भारत की नितान्त आवश्यकता है ।
विश्व को भारत की नितान्त आवश्यकता है । भारत को अपनी प्रकृति; संस्कृति की सुदृढ़ नींव पर खड़ा होना ही पड़ेगा , इसलिये राष्ट्र के बारे में यह स्पष्ट कल्पना व उसका गौरव मन में लेकर समाज में सर्वत्र सद्भाव, सदाचार तथा समरसता की भावना सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment