*मेरी आय. मेरा घर, मेरी कार, मेरा व्यवसाय,. मेरी अन्य संपत्तियाँ* आदि। ये सब *तब तक सुरक्षित हैं, जब तक मेरा देश सुरक्षित है।* नहीं तो सब कुछ जलकर खाक हो जायेगा. आज *रूस-यूक्रेन युद्ध में 20 लाख यूक्रेनियन* अपना सब कुछ छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं। वे *भाग्यशाली थे कि उनके पड़ोसी देश उन्हें आश्रय* देते थे। *हमारा क्या होगा???* आपको क्या लगता है *हम कहाँ जा सकते हैं?*  एक तरफ *पाकिस्तान, एक तरफ बांग्लादेश, नीचे हिंद महासागर, ऊपर चीन, देश के अंदर अनगिनत गद्दार!!!* याद रखें कि *आपको शरण देने वाला कोई दूसरा देश नहीं है।* इसलिए सस्ते पेट्रोल और मुफ्त राशन के बजाय एक *मजबूत राष्ट्र को प्राथमिकता दें।*

*एक कटु सत्य.*🙏

Comments

Popular posts from this blog