"स्तंभ - 162"

जनसंख्या नियंत्रण एक ऐसा विषय जिस पर वोट की राजनीति के कारण कोई भी राजनैतिक दल बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। खेती की जमीनों पर मकान बनते जा रहे हैं। जब खेती की जमीन नहीं रहेगी तो खेती आधारित उद्योग प्रभावित होंने से बेरोजगारी के साथ भूखमरी बढ़ेगी,  जनसंख्या नियंत्रण आसानी से हो सकती है अगर सरकार देश के प्रत्येक नागरिक के आधार कार्ड में  उसके बच्चों की संख्या भी अपडेट कराये । 50 प्रतिशत बच्चों का विवरण तो नागरिको के राशनकार्ड से सरकार प्राप्त कर सकती है। शेष डाटा सरकार नगर निगम, जिला पंचायत द्वारा प्रचार प्रसार से आधार कार्ड में प्रत्येक नागरिक के बच्चों का कालम सरकार अपडेट कराये । उक्त के अतिरिक्त सरकार जनसेवा केंद्रों या आनलाइन  के माध्यम से भी आधार कार्ड में बच्चों का कालम अपडेट कराया जाये। इस के लिए मुख्य भूमिका UIDAI यूनीक आइडेंटिफिकेशन डेवलपमेंट एथोरिटी आफ इंडिया जिसे साधारण भाषा में आधार कार्ड विभाग कहते हैं। आधार कार्ड देशहित में सरकार एवं जनता के लिए वरदान साबित हुआ है। देश की प्रत्येक योजना के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। सभी सरकारी योजनाएं के लिए जैसे बैंक एकाउंट खोलना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सम्पत्ति की रजिस्ट्री, राशनकार्ड भी आधार कार्ड से लिंक किया गया है। वोटर कार्ड भी आधार कार्ड से लिंक किये जा रहें हैं। आधार कार्ड ने देश में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा समाप्त करने में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। सरकार से अनुरोध है कि आधार कार्ड को अधिक शक्तिशाली एवं महत्वपूर्ण बनाने हेतु कार्यवाही करे। आधार कार्ड लिंक से तात्पर्य, केवल नाम मात्र लिंक ही ना हो। आधार कार्ड लिंक ऐसा हो कि अगर सरकार किसी  नागरिक का आधार कार्ड निलम्बित करे तो उस व्यक्ति का आधार कार्ड जहां जहां लिंक हो वह तुरंत प्रतिबंधित हों जाये। जैसे वह अपने बैंक से धन की निकासी ना कर सके। पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, सभी निष्क्रिय हो जाये।  सरकार को आधार कार्ड में देश के प्रत्येक नागरिक के कितने बच्चे हैं, कि जानकारी भी अपडेट करानी चाहिए। इससे सरकार को जनसंख्या नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी। इससे सरकार उन लोगों की भी पहचान कर पायेगी कोन लोग देश की जनसंख्या बढा रहें हैं। इसके आधार पर सरकार कम जनसंख्या बढ़ाने वालों को लाभकारी योजना एवं जनसंख्या बढ़ाने वालों को नियंत्रित करने हेतु कानून बनाने में सहायता मिलेगी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए आधार कार्ड को अधिक  से अधिक शक्तिशाली बनाना देशहित में जरूरी है।
जय जय भारत --- 🙏

Comments

Popular posts from this blog