Blog #16#
मै हूं धर्मनिरपेक्षता/पंथनिरपेक्षता......जिसे अंग्रेजी मे #सेक्युलरिज्म कहते हैं..जिसे मैमूना ....... ने आपातकाल के दौरान विपक्ष को जेल मे ठूंस कर रात के अंधेरे मे1 मुझे नया जन्म दिया.......वैसे मेरा एक और नाम है तुष्टीकरण...जिससे आप मुझे जल्दी पहचान जायेंगे....और अपने बारे मे बताऊं....तो मै वही हूं.. जिसने हिंदुओं की नसो मे ऐसी सहिष्णुता को भर दिया है...जिससे उनका एक वर्ग कूलडूड बन कर राष्ट्रवाद की विचारधारा से दूर हो गया है...जो अपने ही राष्ट्र और सनातन के मूल सिद्धांतों को लेकर भ्रमित है...जो बात बात पर अपनो के विरूद्ध खड़ा हो जाता है......जिन्हे ये पता नही कि कौन उनका अपना है और कौन पराया है.....यही मेरे असली शिकार हैं...यही वो हैं...जिनके कारण मै जिंदा हूं...!!
बहरहाल.....मेरा परिचय जानने से पहले विशेषरूप से आर्यावर्त का इतिहास पढिये.....दरअसल मेरा काम ही है टुकडे करना....मैने ही आर्यावर्त के इतने टुकडे किये और करायें है कि आर्यावर्त सिकुड कर अब केवल #भारतवर्ष के रूप मे बचा है...फिर भी मै सक्रिय हूं.......वास्तव मै मूलत: सनातन का या सीधा सीधा कहिये #हिन्दुत्व और #राष्ट्रवाद की विचारधारा का विरोधी हूं.......कायदे से तो मुझे निषेचित किया था जयचंदों ने..लेकिन अंग्रेजों ने मुझे जन्म दिया और पाल पोस कर बड़ा किया निहरू और गांधी नाम की पूंछ लगाने वालों ने......मेरे इतने हट्टे कट्टे होने के पीछे जितना मिशनरियों की अम्मियों का हाथ है...उससे कम योगदान भारत के कायर,डरपोक,अकर्मण्य,लालची और फट्टू हिंदुओं का नही है.... जो अपने चवन्नी भर के स्वार्थ के आगे अनमोल देशहित को सेकेंडो मे भूल जाते हैं.......मेरे ख्याल से हिन्दू समाज ही विश्व का ऐसा समाज है जो इतिहास से कभी सबक नहीं लेता है....!!
अभी तो #कश्मीर से #सनातनियो को भगाने मे हमेशा की तरह आस्तीन के सांप जैसे मित्रों की मदद कर कश्मीर को अलग करने मे जुटा हूं...यही नही...मेरे निशाने पर केरल,प.बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्य और भी है...जहां मै सक्रिय ही नही हूं...बल्कि दोगले नेताओं और सूतिये हिंदुओं के बल पर अंदर ही अंदर जड़े जमाता जा रहा हूं...!!
इतने पर भी मुझे संतोष नही है...मै तो अभी कई प्रदेश हैं जहां मै सक्रिय हूं लेकिन क्यों बताऊं???
मुझसे क्या मतलब???
मेरी और मेरे अलीबाबा जैसे आकाओं की दाल रोटी चलनी चाहिये बस..जब तक बकलोल टाइप के...एक दूसरे पर कीचड़ उछालने वाले सो कॉल्ड आत्ममुग्ध हिंदू बहादुर हैं....तब तक मै भूखा नही रहूंगा....!!!
मै तो #नार्थईस्ट की सेवन सिस्टर्स मे भी काम लगभग पूरा कर चुका था...वो तो कहर बरपे मुंहझौंसे #संघ और #मोदी पर....और आग लगे सोशल मीडिया को...जिसने सोये हुये हिंदुओं को जगा ही नही दिया..वरन् रोज रोज झझकोर भी रहा है...अब सनातन का यही जागरण मेरी राह का रोडा बन कर सामने खडा हो गया....खैर कोई बात नही,भारत के आलू,प्याज,पेट्रोल और गैस के दाम पर मरने वाले स्वार्थी,स्वहितप्रेमी लोग तो हैं ही......मेरे मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिये....जिनकी सोच सीमित है,जिन्हे बिना मेहनत किये,बिना कर्तव्यों का निर्वहन किये,मुफ्त खोरी के लिये बस दाल रोटी सस्ती चाहिये,फ्री वाई फाई चाहिये,सस्ता पेट्रोल चाहिये,आरक्षण चाहिये,जाति के नाम पर राजनीति करके मरने और मारने वाले चाहिये....जब तक ये लोग रहेंगे...मै भी जिंदा रहूंगा...!!!
क्या आप जानते हैं कि ??
मै भी थक जाता हूं भारत को तोडने मे...लेकिन यही और इसी भारत देश मे रह कर देश के टुकडे करने वाले,आजादी मांगने वाले,मोमबत्ती और एवार्ड वापसी वाले,सेना,पुलिस,स्ट्राइक्स पर सवाल उठाने वाले,इस देश मे खुद को असुरक्षित समझने वाले ड्रामेबाज लोग और नींद मे मस्त इस देश के ..... किस्म के लोग मुझे नया जीवन,नई ताकत देकर मेरा मनोबल दोगुना कर देतें है.......हां इतना जरूर है कि कुछ मुट्ठी भर जागरूक लोग मेरी राह के रोड़े जरुर बनते है लेकिन कर्तव्य पर अधिकार को तरजीह देने वाले मुफ्तखोर लोग ही तो मेरा मनोबल फिर बढा देते है....और मै फिर सक्रिय हो जाता हूं,और हमेशा रहूंगा........मै जानता हूं कि जब तक भारत का प्रत्येक नागरिक मेरे आकाओं द्वारा पिलाई गई सहिष्णुता,भाईचारे और गंगा जमुनी तहजीब की दवा पी कर नींद मे है तब तक ही मेरा अस्तित्व है...मै यह भी जानता हूं कि जल्दी ही हिंदुओं की यह नींद टूटने वाली है...लेकिन तब तक तो मै अपना काम करूंगा ही....खैर..!!!
अब जेहादी,वामपंथ के कुटिल कुचक्र को और नये खतरे रोहिंग्या (जिसमे मेरा यानी सेकुलरिज्म का साजिशन जबरदस्त योगदान है) के खिलाफ भी भारत के सोशल मीडिया वाले लड़ाके मैदान मे न उतर कर केवल सोशल मीडिया पर ही वीरता दिखा रहें है.....यही तो मेरी ताकत है कि मै तो मैदान मे उतरता हूं लेकिन सनातन सभ्यता का भ्रम पाले लोग दूसरे के घर मे क्रान्तिकारी पैदा करना चाहते हैं..यही मेरी ताकत है..!!!
जैसे आजकल चीन,कोरोना,वैक्सीन,राफेल,हरे टिड्डों के पकडे जाने और योगी जनसंख्या कानून पर ही देखिये मेरी संतानो की चिल्ल पो????
असल बात कहूं हिंदुओं...जिस मोदी पर तुम इतना इतरा रहे हो...वो मोदी,शाह,योगी और शाह कितने दिन??
आखिर कितने दिन.........सिकुड चुके आर्यावर्त के भारतरूपी अंश को बचा पायेगें....आज नही तो कल....कल नही तो परसों....जब तक तुम हिंदू आँखे खोल कर मुझे नही पहचानोगे...मै ही राज करूंगा...मै का मतलब है..........सेकुलिरिज्म,पंथनिरपेक्षता,धर्मनिरपेक्षता यानी बुरा न लगे तो कुल मिला कर कह दूं कि तुम हिंदुओं की कायरता...जिसने मुझे पाला पोसा है...मै तो बस उसी दिन का मतलब मोदी,योगी के जाने का इंतजार कर रहा हूं...क्योंकि मै कालनेमि का आधुनिक संस्करण यानी अंग्रेजो और वामी की संतान सेक्युलिरिज्म हूं...फिर बताता हूं भगवा को किस बूचड़खाने मे पहुंचाना है...तुम्हारे मोदी,योगी और हिदुओं के चंद संगठनो,पार्टियो को छोड़कर बाकी सबके सब मेरे साथ हैं..साफ कहूं तो बीजेपी के अलावा सभी उनके साथ हैं....न भरोसा हो तो टोंटी,भैनजी,जेहादन,से लेकर विपक्ष के दो कौड़ी के नेताओं के बयान सुन लो...कि हिंदुओं तुम कितने अकेले हो...ऊपर जातिवाद मे विभाजित हो....!!
यह तो हुई #सेकुलिरज्म_की_आत्म_स्वीकृति.....अब मै यानी इस पोस्ट का लेखक आपसे कहता हूं कि इस सेकुलरिज्म या पंथ या धर्मनिर्पेक्षता नामक शत्रु का समूल विनाश करना है तो याद करिये कि कैसे सैकडों वर्षों से अन्याय,अत्याचार और आत्मसम्मान पर चोट खा कर भी धैर्य धारण करने वाले सनातन के रक्तवंशजो द्वारा पिछले केवल सात साल से संगठित प्रतिउत्तर दिये जाने पर तिलमिलाने वाली कथित वैश्विक राजनैतिक,कूटनैतिक व सामाजिक व्यवस्था को राष्ट्रवाद के गांडीव की टंकार अब निरंतर सुननी पड़ रही है,आपको गर्व तो हो ही रहा होगा....है कि नही........इसलिये पुन: कह रहा हूं कि..उठिये हे सनातनी राष्ट्रवादी पार्थ......अपने मानसिक गांडीव पर तर्क की प्रत्यंचा चढ़ा कर बौद्धिक सुदर्शन चक्र धारण करके तैयार रहिये.......... क्योंकि ....... द्वारा पाली पोसी गई पंथनिर्पेक्षता की ओट मे सशक्त हो चुकी सनातन और भारत विरोधी ताकतों से निकट भविष्य मे महाभारत अवश्यंभावी है....वो युद्ध आपको लड़ना ही है...न तठस्थ रह पायेंगे आप...और न उससे आप पलायन कर सकते हैं..यही सत्य है और यही नियति का चक्र है.....जो आपके मनसा,वाचा,कर्मणा प्रतिवाद करने की प्रतीक्षा कर रही है......!!
पूज्य रामधारी सिंह दिनकर जी पंक्तियां सदैव मन मस्तिष्क मे रखे रहिये कि....!!!!!!
#टकरायेंगे_नक्षत्र_निकर,
#बरसेगी_भू_पर_वह्नि_प्रखर,
#फण_शेषनाग_का_डोलेगा,
#विकराल_काल_मुँह_खोलेगा।
#दुर्योधन_रण_ऐसा_होगा।
#फिर_कभी_नहीं_जैसा_होगा।
Comments
Post a Comment