Blog #40#
केंद्र सरकार ने तीनों कृषि क़ानून वापस लेने का फ़ैसला लिया। अच्छे क़ानूनों के बावजूद फैले भ्रम के कारण यह निर्णय लिया गया हैं।
इस बात पर एक कहानी याद आ रही है आप सभी ने सुनी होगी
दो महिलायें एक बच्चे के अधिकार पर आपस में उलझ रही थीं,
दोनों ही उस बच्चे पर अपना दावा कर रही थीं
बात राजा तक पहुंची
तब राजा ने कहा ठीक है बच्चे के दो टुकड़े करके दोनों महिलाओं को एक एक टुकड़े दे दिये जाये,
तब असली मां ने त्याग किया,बच्चे की सलामती के लिये कदम पिछे ले लिया,
वही आज हुआ है
उपद्रवी ,गद्दार,ढीठ और हत्यारे दब देश के टुकड़े करने लगे तो वास्तविक देशवासी होने का सबूत दिया और देश को टुटने से बताने के लिये अपने कदम पिछे कर लिये ।
कुछ ना समझ इस बात पर....... !
जय जय भारत --- 🙏
Comments
Post a Comment